शर्मनाकः वाराणसी से ऋषिकेश जा रहे जर्मन दम्पती से जौनपुर में बदसलूकी, एक गिरफ्तार

शर्मनाकः वाराणसी से ऋषिकेश जा रहे जर्मन दम्पती से जौनपुर में बदसलूकी, एक गिरफ्तार


वाराणसी से ऋषिकेश जा रहे जर्मन दम्पती से जौनपुर के बरसठी इलाके में दुर्व्यवहार किया गया। कार सवार दंपती को तीन युवकों ने घेर लिया। दम्पती ने भागने की कोशिश की तो पीछा कर लिया। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। संयोग से कुछ स्थानीय लोग सामने आ गए और जर्मन दम्पती सुरक्षित थाने तक पहुंच गए। पुलिस ने दम्पती की शिकायत पर युवकों की पहचान की और एक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। 


जर्मनी के पर्यटक कैरी बेंजामीन हट्टन और उनकी पत्नी दुग्या केशकिन किराए पर कार लेकर भारत घूमने निकले हैं। 16 जनवरी की शाम वह वाराणसी से ऋषिकेश जा रहे थे। बंधवा-जमालापुर रोड पर रात होने के कारण सिंगारपुर गांव के पास उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी रोक दी और कार में ही सोने की तैयारी करने लगे। 


इसी दौरान कुछ युवक पहुंचे और उनकी कार के पीछे मुक्का मारा पति कार से बाहर निकले तो युवक उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जर्मन ने कार आगे बढ़ा दी तो युवकों ने पीछा कर लिया। सुखलालगंज रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण गाड़ी रुकी तो युवक उनके पास पहुंच गए। जबरिया शीशा खोलने को बोलने लगे। जब उन्होंने शीशा नहीं खोला तो ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे पर मुक्का मारकर उसे तोड़ दिया। इसके बाद पति बेंजा को कार से बाहर खींचने लगे। पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी बाहर खींचने की कोशिश की।


दम्पती ने चिल्लाकर लोगों से मदद की अपील की। शोर सुनकर आसपास के बहुत से लोग जुट गये और जर्मन दम्पती को युवकों से किसी तरह बचाया। गूगल मैप की मदद से जर्मन दम्पती बगल के थाने मड़ियाहूं पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने शिकायत ले ली लेकिन एक हफ्ते तक मामले को दबाए रखा। पुलिस का दावा है कि युवकों की पहचान की जा रही थी। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।